×

Maa kushmanda aarti: नवरात्रि चौथा दिन, आज मां कूष्मांडा की पूजा में पढ़ें ये आरती

 

हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार को बहुत खास माना जाता हैं अभी नवरात्रि चल रही हैं आज नवरात्रि का चौथा दिन हैं इस दिन मां दुर्गा के चौथे रूप मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती हैं इस दिन साधक का मन अनाहत चक्र में स्थित होता हैं। इस दिन उसे उत्यंत पवित्र मन से देवी कूष्मांडा की पूजा और ध्यान करना चाहिए। वही अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा अण्ड यानी ब्रह्माण्ड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा कहा जाता हैं तो आज हम आपके नवरात्रि के चौथे दिन लेकर आए हैं मां कूष्मांडा की आरती, तो आइए जानते हैं।

नवरात्रि के चौथे दिन सुबह स्नानादि से निवृत होकर मां कूष्माण्डा का स्मरण करें। माता को धूप, गंध, अक्षत, लाल पुष्प, सफेद कुम्हड़ा, फल, सूखे मेवे और सुहाग का सामान चढ़ाएं। माता को हलवे और दही का भोग अर्पित करें। इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। अत मे माता के मंत्र और आरती गाएं। आज के दिन माता कूष्माण्डा की पूजा करने से भक्तों को लम्बी आयु और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती हैं।

यहां पढ़ें मां कूष्मांडा की आरती—

कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥

पिगंला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी माँ भोली भाली॥

लाखों नाम निराले तेरे ।
भक्त कई मतवाले तेरे॥

भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥

सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥

तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥

माँ के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥

तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो माँ संकट मेरा॥

मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥

तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥