Santoshi mata mantra jaap: मां संतोषी की पूजा में जरूर पढ़ें ये मंत्र, धन धान्य की नहीं होगी कमी
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन देवी मां को समर्पित होता हैं आज के दिन माता के सभी रूपों की पूजा अर्चना की जा सकती हैं। आज के दिन माता संतोषी की भी पूजा होती हैं मान्यता है अगर शुक्रवार के दिन संतोषी माता की पूजा की जाए तो माता प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करती हैं
ॐ श्री संतोषी महामाया गजानंदम दायिनी
शुक्रवार प्रिये देवी नारायणी नमोस्तुते!
हिंदू धर्म की मान्यता है कि इस मंत्र का जाप विशेष तौर पर संतोषी माता की पूजा के दौरान किया जाना चाहिए। इस मंत्र का जाप करने से जातक के जीवन की हर समस्या दूर हो जाती हैं इस मंत्र का अर्थ हैं आनंद देने वाली संतोषी मां, जिनको शुक्रवार दिन, प्रिय है आपको मैं प्रणाम करता हूं, मेरी रक्षा करें।
यहां पढ़ें संतोषी माता का महामंत्र—
जय माँ संतोषिये देवी नमो नमः
श्री संतोषी देव्व्ये नमः
ॐ श्री गजोदेवोपुत्रिया नमः
ॐ सर्वनिवार्नाये देविभुता नमः
ॐ संतोषी महादेव्व्ये नमः
ॐ सर्वकाम फलप्रदाय नमः
ॐ ललिताये नमः