×

इन राशियों के लोग न पहनें काला धागा

 

आपने अधिकतर लोगो को देखा होगा कि किसी न किसी वजह से वो काला धागा बांधते हैं। काला धागा मुख्य रूप से पैर, गला कलाई और कमर में पहना जाता हैं। वही कोई इसे सजावट के रूप में इस्तेमाल करता हैं तो कोई बुरी नजर से बचने या टोने टोटके के लिए बांधता हैं। वही ज्योतिष की माने तो काला रंग व्यक्ति को बुरी शक्तियों और बुरी नजर से बचाता हैं, ऐसा माना जाता हैं कि काला धागा नजर लगाने वाले का ध्यान भंग कर देता हैं और बुरे असर से बचाता हैं। मगर यह जानकर हैरानी होगी कि काला धागा हर किसी को नहीं पहनना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक दो राशियां मेष और वृश्चिक राशि के लोगो को काला धागा नहीं पहनना चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक मेष राशि का स्वामी मंगल होता हैं मंगल देवता को काला रंग पसंद नहीं होता हैं ऐसे में अगर मेष राशि का व्यक्ति काले रंग का टीका लगाता हैं या काले रंग का धागा बांधता हैं तो उसके जीवन में परेशानियां आने के आसार अधिक हो जाता हैं
काला धागा मेष राशि के जातकों के जीवन में बेचैनी, दुख और असफलता ला सकता हैं। इसलिए इस राशि के लोगो को काला धागा नहीं पहनना चाहिए। मेष राशि के जातको को लाल रंग शुभ माना गया हैं इसलिए लाल रंग का धागा अच्छा रहेगा। वही वृश्चिक राशि का भी स्वामी मंगल होता हैं ऐसे में इस राशि के जातको को काला रंग अशुभ माना जाता हैं। काले रंग से मंगल देवता नाराज हो कर जीवन में परेशानियां पैदा कर
सकते हैं।

आपने अधिकतर लोगो को देखा होगा कि किसी न किसी वजह से वो काला धागा बांधते हैं। काला धागा मुख्य रूप से पैर, गला कलाई और कमर में पहना जाता हैं। कोई इसे सजावट के रूप में इस्तेमाल करता हैं तो कोई बुरी नजर से बचने या टोने टोटके के लिए बांधता हैं। वही ज्योतिष की माने तो काला रंग व्यक्ति को बुरी शक्तियों और बुरी नजर से बचाता हैं इन राशियों के लोग न पहनें काला धागा