×

Papankusha ekadash 2020: कब रखा जाएगा पापांकुशा एकादशी व्रत, जानिए तिथि, मुहूर्त और महत्व

 

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही खास माना जाता हैं वही पापांकुशा एकादशी का व्रत इस वर्ष 27 अक्टूबर को पड़ रहा हैं पंचांग के मुताबिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशी एकादशी कहा जाता हैं इस एकादशी पर भगवान पद्मनाभ की पूजा होती हैं मान्यताओं के मुताबिक इस एकादशी का व्रत करने से तप के समान फल की प्राप्ति होती हैं तो आज हम आपको पापांकुशा एकादशी व्रत का मुहूर्त, तिथि और महत्व बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए एकादशी तिथि और व्रत पारण समय—
एकादशी तिथि आरंभ— 26 अक्टूबर 2020 सुबह 9:00 बजे
एकादशी तिथि समापन— 27 अक्टूबर 2020 सुबह 10:46 बजे
व्रत का पारण समय और तिथि 28 अक्टूबर 2020 सुबह 6:30 बजे से लेकर सुबह 8:44 बजे तक
द्वादशी तिथि समाप्त— 28 अक्टूबर 12: 54

जानिए व्रत विधि—
एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं और सूर्य देवता को जल अर्पित करें। इसके बाद अपने पितरों का श्राद्ध करें। भगवान श्री विष्णु की पूजा करें। किसी गरीब को फल का दान करें। इस दिन परम एकादशी व्रत कथा भी सुना जाता हैं एकादशी व्रत द्वादशी के दिन पारण मुहूर्त में खोलें। भगवान कृष्ण के मुताबिक एकादशी पाप का निरोध करती हैं यानी पाप कर्मों से रक्षा करती हैं इस एकादशी के व्रत से जातक को अर्थ और मोक्ष की प्राप्ति होती हैं इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य के संचित पाप नष्ट हो जाते हैं इस दिन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पूजा किया जाता हैं इस दिन केवल फलाहार ही करना उचित होता हैं इससे शरीर स्वस्थ्य व मन प्रफुल्लित हो जाता हैं।