हाथ की ये रेखाएं पूरा करती हैं विदेश जाने का सपना, अपनी हथेली में अभी चेक करें
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के लिए हस्तरेखा शास्त्र का विशेष महत्व होता हैं वही हाथ की रेखाएं करियर, धन, मैरिड लाइफ, सेहत आदि के साथ साथ यह भी बताती हैं कि व्यक्ति को विदेश जाने का मौका मिलेगा या फिर नहीं।
इन लोगों को मिलेगा विदेश जाने का मौका—
जिन लोगों की हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे स्थित बुध पर्वत से कोई रेखा निकलकर अनामिका उंगली के नीचे तक जाए तो जातक को विदेश जाने का मौका कई बार मिलता हैं वही जीवन रेखा से निकलकर कोई रेखा चंद्र पर्वत तक जाए तो ऐसा जातक भी विदेश की यात्रा करता हैं मणिबंध से कोई रेखा मंगल पर्वत तक जाए तो भी विदेश जाता हैं बल्कि ऐसे लोग समुद्र के मार्ग से विदेश जाते हैं।
ऐसे लोग जो केवल विदेश यात्रा करते ही नहीं बल्कि उन यात्राओं से धन कमाते हैं या विदेशों में जाकर बस जाते हैं, उनके बारे में भी हस्तरेखा से पता किया जा सकता हैं चंद्र पर्वत से कोई रेखा शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे जातक न केवल विदेश यात्राएं करता हैं, बल्कि वह उससे खूब धन भी कमाता है ये लोग अक्सर अपने काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करते रहते हैं जिन लोगों के हाथ में यात्रा रेखा जीवन रेखा से अधिक मोटी और गहरी हो तो वे लोग विदेश में ही बस जाते हैं वही चंद्र पर्वत के पास त्रिभुज का निशान बनना वर्ल्ड टूर कराता हैं।