×

Palmistry भाग्यशाली और धनवान बनाती हैं हथेली की ये रेखाएं, नहीं रहती कोई कमी! 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां बनी होती है जो जातक के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करती हैं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं शुभ अशुभ दोनों तरह की हो सकती हैं ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जो जातक को भाग्यशाली और धनवान बनाती हैं तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी रेखाएं हैं। 

धन की कोठरी—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जातक की हथेली पर बनने वाली भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और स्वास्थ्य रेखा से मिलकर धन की कोठरी का निर्माण होता है इन तीनों रेखाओं से मिलकर बनने वाले इस त्रिकोण को धन की कोठरी कहा जाता है। मान्यता है कि जिन जातकों की हथेली पर धन की कोठरी बनती है ऐसे लोग धनवान होते हैं और अधिक धन भी एकत्र करते हैं। यह त्रिभुज इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि शनि रेखा, बुध रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर बनता है।

जिन लोगों की हथेली में तीनों रेखाओं से मिलकर त्रिभुज बनता है वह शुभ माना जाता है लेकिन इनमें से कोई एक रेखा टूटी नहीं होनी चाहिए और न ही त्रिभुज टूटा हुआ होना चाहिए और यह धन की कोठरी बंद होनी चाहिए। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इस त्रिभुज के हथेली पर होने से व्यक्ति धनवान होता है

साथ ही वह रहस्यमयी विद्याओं का धनी भी होता है लेकिन अगर त्रिभुज के अंदर क्रॉस का निशान बना हो तो जातक का सारा धन नष्ट हो जाता है साथ ही उसे परेशानियां भी झेलनी पड़ती है अगर त्रिभुज में कोई दोष नहीं है तो इसे शुभ माना जाता है।