PALMISTRY: हथेली की इन रेखाओं से जानें कब और कैसे होगी मृत्यु
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां बनी होती है जिनका व्यक्ति के जीवन और हस्तरेखा शास्त्र में विशेष महत्व होता है हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करती है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर शुभ अशुभ दोनों तरह की रेखाएं बनी होती है जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी प्रदान करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हथेली पर बनने वाली कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जो व्यक्ति की मृत्यु का संकेत देती है इन रेखाओं से हम जानेंगे कि व्यक्ति की किसी दुर्घटना से होगी या फिर सामान्य मौत, तो आइए जानते है इसके बारे में।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली में जीवन रेखा पर स्टार का निशान बना होता है तो ऐसे जातक की मृत्यु स्वभाविक नहीं होती है ये लोग अकाल बीमारी, हत्या या फिर आत्महत्या के कारण मौत को प्राप्त होते हैं। इसके अलावा अगर जीवन रेखा को कोई और आड़ी रेखा रोकती है या काट देती है तो ऐसे जातक की मौत अचानक होती है ये रेखा कम आयु में मृत्यु का संकेत देती है।
अगर हथेली में जीवन रेखा के अंत पर कोई बिंदु होता है तो ऐसे जातक की मौत किसी रोग या दुर्घटना के कारण हो सकती है। ऐसा मनुष्य कम आयु में काल के गाल में समा जाता है। वही अगर जीवन रेखा साफ, गहरी और गुलाबीपन लिए हुए तीन अलग अलग हिस्सों में बंटी होती है तो ऐसे जातक की भी मौत छोटी उम्र में हो जाती है।