हस्तरेखा: जानिए शुक्र पर्वत की विशेषता एवं इसका कार्य
Oct 26, 2018, 14:34 IST
जयपुर। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ के अंगूठे के मूल व इसके साथ ही जीवन रेखा के साथ ही शुक्र पर्वत होता है। हाथ में शुक्र पर्वत की स्थिति जीवन में प्रेम, जीवनसाथी, सुन्दरता कलात्मक एवं भावात्मक से संबंध रखती है। हाथ में शुक्र पर्वत का ऊॅचा और बड़ा उभार लिया हुआ होने पर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लाती है, वहीं अगर किसी के हाथ में शुक्र पर्वत छोटा कमजोर स्थिति में है तो यह व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता लाती है।
- अगर किसी का पूरा हाथ सामान्य हो और शुक्र पर्वत पर अच्छा उभार बन रहा हो तो यह व्यक्ति के लिए शुभ संकेत माना जाता है, क्योंकि ऐसा होने पर यह विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण व लगाव का संकेत देता है।
- अगर किसी के हाथ में शुक्र पर्वत निकृष्ट व व्यक्ति का हाथ असाधारण होने पर व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता बढती है।
- जिन लोगो के हाथ में शुक्र ग्रह के प्रभावी होने के कारण ऐसे लोगों अन्य लोगों पर शासन करते हैं, इनके विचार बहुत अधिक रूढ़िवादी होते हैं, लेकिन ऐसे लोग प्यार को समर्पण भाव से करते हैं।
- ऐसे लोग मेहमानबाजी करने में सबसे आगे होते हैं इसके साथ ही ये लोग दयालु प्रवृति के होते है, इन लोगो को अच्छे कपडे पहनने का शौक होता है।