Gemstone आपने पहन रखा है मूंगा रत्न, तो जान लें जरूरी नियम
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: रत्नशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करते हैं इसमें रत्नों से जुड़ी जानकारी दी गई हैं। ज्योतिष अनुसार मूंगा रत्न मंगल ग्रह से जुड़ा माना जाता है। इस रत्न को हर किसी को नहीं धारण करना चाहिए। मूंगा रत्न लाल रंग के पत्थर की तरह दिखाई पड़ता है और यह रत्न व्यक्ति को उसकी कमजोरी और ताकत का एहसास कराता है।
किसी भी रत्न को धारण करने से पहले योग्य ज्योतिषीय की सलाह जरूर लेनी चाहिए वरना लाभ की जगह नुकसान हो सकता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि मूंगा रत्न किन लोगों के लिए लाभकारी होता है और इससे जुड़े नियम क्या है तो आइए जानते हैं।
इन लोगों के लिए लाभदायक है मूंगा—
ज्योतिष अनुसार जो व्यक्ति कुंडली में मंगल की स्थिति को मजबूत करना चाहता है उसे मूंगा रत्न जरूर धारण करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपकी कुंडली में मूंगा उच्च स्थान पर है तो आप इसे धारण कर सकते हैं। वही मेष, वृश्चिक या सिंह, धनु, मीन राशि वालों के लिए मूंगा रत्न धारण करना शुभ होता है इससे तरक्की के योग बनते हैं। लेकिन भूलकर भी मकर या धनु राशि के लोगों को मूंगा नहीं धारण करना चाहिए। इससे आर्थिक, मानसिक हानि होती है।
मूंगा धारण करने के नियम—
मूंगा रत्न को हमेशा ही तांबे या चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए इसे मंगलवार के दिन पहनना शुभ होता है आपको बता दें कि मूंगा रत्न को हमेशा ही अनामिका उंगली में पहनना चाहिए। सात से आठ रत्ती वाला मूंगा पहनना बेहद शुभ माना जाता है।