×

सपने में देखते हैं किसी की मौत तो जानिए क्या होता है

 

ज्योतिषशास्त्र और स्वप्नज्योतिष में सपनों का विशेष महत्व माना जाता हैं ऐसा कहा जाता हैं कि सपने आने वाले घटनाओं की ओर इशारा करते हैं। वही स्वप्न विचार या स्वप्नफल से सपनों का अध्ययन किया जाता हैं इसके अनुसार व्यक्ति को सपने ऐसे ही नहीं आते हैं इनक कोई ना कोई अर्थ और संकेत होता हैं। कई बार हम सपने में किसी अन्य या स्वंय की मृत्यु, आत्महत्या या किसी की हत्या होते हुए देखते हैं। इससे हमें कुछ महत्वपूर्ण संकेत प्राप्त होते हैं। अगर आप सपने में किसी की मौत होते हुए देखते हैं तो इसका संकेत होता हैं कि आपके जीवन से कोई बड़ी परेशानी समाप्त होने वाली हैं। वही ये परेशानियों किसी भी तरह की हो सकती हैं। वही अगर आपके सपने में किसी की हत्या हो जाती हैं तो इसका अर्थ यह होता हैं कि आपको किसी से धोखा मिल सकता हैं ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत होती हैं। वही अगर कोई व्यक्ति इस दुनिया से चला गया हैं यानी की उसकी मौत हो चुकी हैं और आप उस व्रूक्ति को सपने में देखते हैं या उससे बातचीत करते हैं। तो इसका तात्पर्य हैं कि आपकी कोई इच्छा जल्दी पूर्ण होने वाली हैं।
वही जब आप अपने सपने में किसी को आत्महत्या करते हुए देखते हैं तो आपके लिए यह स्पष्ट संकेत होता हैं कि आपको अपनी व्यर्थ की चिंताओं और परेशानियों को अपने जेहन से निकाल देना चाहिए। कई बार व्यक्ति के सपने में भूत प्रेत आ जाते हैं इसका यह संकेत माना जाता हैं कि भविष्य में आपको कोई तगड़ा झटका लगने वाला हैं यह झटका नुकसान के रूप में हो सकता हैं।

स्वप्न विचार या स्वप्नफल से सपनों का अध्ययन किया जाता हैं इसके अनुसार व्यक्ति को सपने ऐसे ही नहीं आते हैं इनका कोई ना कोई अर्थ और संकेत होता हैं। कई बार हम सपने में किसी अन्य या स्वंय की मृत्यु, आत्महत्या या किसी की हत्या होते हुए देखते हैं। इससे हमें कुछ महत्वपूर्ण संकेत प्राप्त होते हैं। सपने में देखते हैं किसी की मौत तो जानिए क्या होता है