×

कन्या राशि के लोग धारण करें ये चमत्कारी रत्न, दिखेंगे सकारात्मक बदलाव

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर किसी के जीवन में रत्नों का अपना महत्व होता है रत्न महिलाओं को अधिक आकर्षित करते हैं क्योंकि रत्न सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं लेकिन ज्योतिषशास्त्र में रत्नों को बेहद ही चमत्कारी और शुभ परिणाम देने वाला बताया गया है इनकी मदद से कुंडली के अशुभ ग्रहों को शुभ किया जा सकता है ज्योतिष अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति बनती बिगड़ती रहती है ऐसे में ज्योतिष राशि अनुसार रत्न धारण करने की सलाह देते हैं जिससे ग्रहों के अशुभ प्रभाव और समस्याओं से बचा जा सकें।

रत्न धारण करने से पहले राशि और ग्रहों की स्थिति के बारे में जानना जरूरी होता है वरना इसके अशुभ परिणाम व्यक्ति को झेलने पड़ते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का संबंध अलग अलग रत्न से बताया गया है ऐसे में राशि अनुसार रत्न धारण करने से जातक की कई परेशानियां दूर हो सकती है और उसे सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होते हैं तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्रवारा बता रहे हैं कि कन्या राशि के जातकों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए जिससे उसे इसके शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं तो आइए जानते हैं। 

ये रत्न है कन्या राशि के लिए शुभ-
ज्योतिषशास्त्र और रत्नशास्त्र के अनुसार कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है वही कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत और शुभ फल देने वाला बनाने के लिएक कन्या राशि के जातकों को ज्यातिष की सलाह से पन्ना रत्न धारण करना चाहिए इस रत्न को कन्या राशि के भाग्य चमकाने वाला मान जाता है इसे धारण करने मात्र से जीवन में सकारात्मकता और शुभ परिणाम व्यक्ति को प्राप्त होते हैं और परेशानियां भी दूर हो जाती है

कन्या राशि के जातक अगर पन्ना रत्न को विधिवत तरीके से धारण करते हैं तो ये रत्न उनकी सभी इच्छाएं भी पूर्ण कर सकता है। वही आपको बता दें कि पन्ना रत्न के अलावा इस राशि के लोग सिट्रिन रत्न भी धारण कर सकते हैं, ये जातक मूनस्टोन, जैस्पर, अगेट, राॅक क्रिस्टल, लैजुनराइट और नेफ्राइट जैसे उपरत्नों को ज्योतिष की सलाह से पहन सकते हैं इस राशि के लोगों को मोती की अंगूठी पहनने से भी लाभ होता है इसे धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन की कमी दूर हो जाती है।