×

सूर्य की तरह किस्मत चमकाता है ये रत्न, इन राशियों के लिए है बेहद शुभ

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में रत्नों का विशेष महत्व होता हैं रत्नशास्त्र में सभी नौ ग्रहों के लिए अलग अलग रत्न बताए गए हैं हर रत्न का जीवन पर अलग अलग प्रभाव भी पड़ता है ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए और इसके शुभ प्रभाव के लिए माणिक रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है इस रत्न को सभी रत्नों का राजा भी माना जाता है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा माणिक रत्न धारण करने के फायदें और विधि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

आपको बता दें कि माणिक गुलाबी और लाल रंग का पारदर्शी होना चाहिए इसे बनवाने के लिए सबसे अ​च्छा और उपयुक्त धातु सोना या तांबे को माना जाता है इससे अधिक लाभ जातक को प्राप्त होता हैं। वही माणिक को धारण करने के लिए सबसे उत्तम दिन रविवार को माना गया है

जबकि इसे धारण करने के लिए अनामिका उंगली और दोपहर के वक्त का चयन करना बेहतरीन होता है इस समय यह रत्न धारण करने से जीवन में आ रही मुश्किलें दूर होती हैं और सफलता हासिल होती हैं। माणिक के साथ हीरा, नीलम, ओपल और गोमेद नहीं धारण करना चाहिए माणिक के साथ पीला पुखराज धारण करना सर्वोत्तम माना गया हैं। 

वही कुंडली दिखाकर माणिक रत्न धारण करना बेहद ही अच्छा रहता है मेष,​ सिंह और धनु लग्न के जातकों को माणिक रत्न धारण करना अच्छा होता है कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न में माणिक मध्यम परिणाम देता हैं। वही ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न के जातकों को माणिक धारण करना बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता हैं इन लोगों को भूलकर भी यह रत्न धारण नहीं करना चाहिए।