×

हथेली में हो ये शुभ चिह्न तो बनी रहती है शिव कृपा, नहीं होती कोई कमी

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में हस्तरेखा शास्त्र विशेष महत्व रखती है वही हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती है जो बताती हैं कि जातक पर भगवान शिव की विशेष कृपा है ये शुभ चिह्न सौभाग्य का प्रतीक होते हैं वही जिन जातकों की हथेली में ये निशान बने होते हैं उनके जीवन में शिव की कृपा प्राप्त होती है

ऐसे जातक परेशानियों से हरा नहीं मानते हैं और ना ही लक्ष्य का पीछा करना छोड़ते हैं इसी कारण इन जातकों को अपने जीवन में सफलता, प्रेम और सम्मान की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको अपने इस लेख में उन्हीं शुभ रेखाओं व चिह्नों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

मनुष्य की हथेली पर बनने वाले चिह्न व निशान का असर व्यक्ति के जीवन के हर एक पहलू पर होता है कुछ निशान करियर, सुख, प्रेम, सफलता और मान सम्मान प्रदान करते हैं इसलिए इन्हें हस्तरेखा में बेहद ही महत्वपूर्ण व शुभ माना गया है ऐसे ही कुछ खास चिह्न हम आपको बता रहे हैं जो शिव कृपा प्रदान करने का संकेत देते हैं जिन जातकों की हथेली में ध्वज का चिह्न होता है उन पर भोलेनाथ की विशेष कृपा बनी रहती है ऐसे लोग अपने जीवन में सारे सुख और ख्याति प्राप्त करते हैं ये मन से बड़े मजबूत होते हैं और किसी भी परिस्थिति में घबराते नहीं है बल्कि उनका सामना करते हैं

जिनकी हथेली में अर्ध चंद्र होता है उन पर शिव कृपा बनी रहती है हाथ में अर्ध चंद्र का होना जीवन में प्यार और सुखद वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना गया है ऐसे लोग मन से बहुत ही मजबूत माने जाते हैं वही हाथ में त्रिशूल का निशान भी शुभ होता है अगर हथेली में मस्तिष्क रेखा या भाग्य रेखा पर त्रिशूल का चिह्न होता है तो ऐसे लोग सफलता को हासिल करते हैं इन लोगों को पद प्रतिष्ठा प्राप्त होती है खूब सारा धन दौलत भी से कमाते हैं और मान सम्मान भी बना रहता है।