×

हथेली पर बना हो ये निशान तो भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग, पूरी दुनिया करती है सम्मान

​​​​​​​

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः व्यक्ति की हथेली पर कई निशान, आकृतियां और रेखाएं पाई जाती है इनके द्रवारा व्यक्ति के भविष्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है हाथ पर बने इन निशानों और रेखाओं का हस्तरेखा विज्ञान में विशेष महत्व होता है हस्तरेखाशास्त्र के मुताबिक इन निशानों से भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है हथेली पर बनने वाले कुछ रेखाएं शुभ होती है

तो कुछ अशुभ भी मानी जाती है शुभ रेखाएं व्यक्ति की किस्मत को चमकाने का काम करती है ऐसे लोगों की देखते ही देखते किस्मत पलट जाती है इन्हें अपने जीवन में कभी कोई कमी नहीं रहती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा हथेली पर बनने वाले ऐसे ही एक लकी निशान के बारे में बता रहे हैं जो व्यक्ति को पूरी दुनिया में मान सम्मान दिलाती है और धनवान बनाती है तो आइए जानते हैं। 

व्यक्ति के हाथ में वैसे तो कई सारे निशान और रेखाएं पाई जाती है इन्हीं में से एक निशान मंदिर का होता है यह निशान कम लोगों के हाथ में देखने को मिलता है इसलिए ये बहुत ही लकी और शुभ माना जाता है हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यह रेखा जिन लोगों की हथेली पर होती है उन्हें जीवन में किसी चीज़ की कमी नहीं रहती है

वे अपने जीवन में हर सुख सुविधाओं को भोगते हैं और दुनियाभर में मान सम्मान पाते हैं। मंदिर की आकृति बनने के लिए हथेली पर पहले वर्ग का निशान होता है फिर उपर त्रिकोण होता है जो मंदिर जैसी रचना बनाता है माना जाता है कि मंदिर की ये आकृति अगर सूर्य रेखा पर हो तो जातक को दुनियाभर में जाना जाता है इनकी कीर्ति हर जगह स्थापित होती है ये लोग अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं और सुख सुविधाओं भरा जीवन भी जीते हैं।