×

हथेली में हो ये शुभ रेखाएं, तो बनते है विदेश यात्रा के योग  

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः व्यक्ति की हथेली पर बनने वाले निशान उसके जीवन से जुड़े माने जाते हैं ये भविष्य के बारे में कई संकेत प्रदान करते है हस्तरेखा के अनुसार हथेली पर बनने वाली रेखाएं और निशान भाग्य के बारे में बहुत कुछ कहते हैं हथेली की रेखाओं का संबंध मनुष्य के जीवन में होने वाली घटनाओं से जुड़ा माना जाता है ऐसे व्यक्ति के भविष्य और भाग्य के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है हथेली पर बनने वाली रेखाओं से यह जाना जा सकता है कि मनुष्य के जीवन में विदेश यात्रा का योग है या नहीं।

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर किसी जातक की हथेली पर जीवन रेखा और भाग्य रेखा को पार करती हुई कोई रेखा हो तो इससे जातक विदेश यात्रा करता है वही चंद्र पर्वत पर बनने वाली आड़ी तिरछी रेखाओं से भी विदेश यात्रा के शुभ योग का निर्माण होता है हाथ की विदेश यात्रा जितनी स्पष्ट और साफ होती है व्यक्ति को यात्रा का उतना ही शौक होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा बता रहे है कि आपकी हथेली पर विदेश यात्रा के योग है या फिर नहीं, तो आइए जानते हैं। 

हस्तरेखा से जानिए विदेश यात्रा योग-
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली पर यात्रा रेखा गहरी और स्पष्ट दिखाई देती है तो ऐसा मनुष्य विदेश में स्थायी रूप से बस जाता है ऐसे लोग विदेश में खूब धन कमाते है। वही हाथ पर जीवन रेखा से निकलकर कोई रेखा भाग्य रेखा को पार करते हुए चंद्र पर्वत पर जाए तो विदेश यात्रा जातक जरूर करता है।

वही अगर मणिबंध को पार करती हुई कोई रेखा मंगल पर्वत की ओर जाती है तो जातक समुद्री विदेश यात्रा का सुख प्राप्त करता है ऐसा व्यक्ति जीवन में सफलता को भी हासिल करता है अगर किसी की हथेली में कोई रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर शनि तक जाती है तो ऐसे जातक विदेश में जाकर खूब सारा धन अर्जित करते हैं ये लोग सुख समृद्धि और संपन्नता का जीवन जीते हैं।