हथेली में हो ऐसी रेखाएं, तो आप पहुंचेंगे सफलता के शिखर पर
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर व्यक्ति अपने बारे में जानने का प्रयास करता है भविष्य को पढ़ना चाहता है इन सब में हमारी मदद हस्तरेखा शास्त्र कर सकता है हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि किसी भी जातक का भाग्य अच्छा या खराब, उसकी हथेली पर मौजूद रेखाओं, आकृतियों और निशानों को देखकर जाना जा सकता है
व्यक्ति की हथेली पर मौजूद भाग्य रेखा सभी सभी तरह की रेखाओं में खास मानी जाती है इस रेखा के दवारा धन दौलत, सुख और मान सम्मान के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है ये रेखा व्यक्ति के भविष्य का अच्छे से आकंलन करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा भाग्य रेखा के बारे में ही बात कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर कोई रेखा जहां से हथेली का आरंभ होता है वहां से निकलकर सीधे मध्यमा अंगुली पर जाकर मिल जाती है तो उसे ही भाग्य रेखा कहा जाता है भाग्य रेखा जहां से आरंभ होती है उसे मणिबंध के नाम से जाना जाता है और मध्यमा अंगुली के नीचे उभार वाले स्थान पर मिलती है उसे शनि पर्वत के नाम से जानते हैं भाग्य रेखा को शनि रेखा कहा जाता है अगर किसी जातक की हथेली में कलाई के पास से कोई रेखा सीधी चलकर शनि की ओर पहुंचती है तो ऐसा मनुष्य भाग्यशाली होता है ऐसे लोेग अधिक महत्वाकांक्षी और लक्ष्य को प्राप्त करने वाले होते हैं।
वही अगर कोई रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर बंट जाए और गुरु यानी तर्जनी उंगली के नीचे जाकर मिल जाए तो ऐसे लोग दानी और परोपकारी माने जाते हैं ये लोग अपने जीवन में खूब सफलता हासिल करते है उच्च पद और प्रतिष्ठास को प्राप्त कर सफलता को हासिल करते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली पर जिस स्थान पर भाग्य रेखा कटी होती है जीवन के उसी पड़ाव में व्यक्ति को संघर्ष और परेशानियों का सामना खूब करना होता है वही अगर शुक्र पर्वत अंगूठे के नीचे वाला स्थान से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर जाएं तो विवाह के बाद जातक का भाग्य चमक जाता है और उसे सभी सुखों की प्राप्ति होती है।