हथेली पर हो ऐसी रेखाएं तो अनलकी होते हैं लोग, झेलते है तमाम परेशानियां
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: व्यक्ति की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां पाई जाती है जिनका संबंध व्यक्ति के भाग्य और भविष्य से माना जाता है हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं हस्तरेखा शास्त्र में महत्वपूर्ण मानी जाती है इन रेखाओं की मदद से व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य, धन सुख, करियर, रोग आदि कई तरह की जानकारी हासिल की जा सकती है
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक के अंगूठे से कोई रेखा निकलकर शुक्र पर्वत से होते हुए भाग्य रेखा को काटती हुई निकलती है तो ऐसे जातक को अपने परिवार के सदस्य को खाने का दुख मिलता है इस रेखा को अच्छा नहीं माना जाता है वही अगर किसी जातक की हथेली में विवाह रेखा पर क्रॉस का निशान बना होता है तो ऐसे लातक अपने पार्टनर का सथ बहुत कम समय के लिए पाते हैं इन्हें जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।