×

Palmistry: ऐसे करें हथेली में धन रेखा की पहचान, जानिए सही तरीका

 

हस्तरेखा शास्त्र द्वारा मनुष्य की हथेली पर बनने वाले सभी निशान और चिन्ह्रों को देखकर किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व और जीवन के बारे में बताया जा सकता हैं हस्तरेखा की मदद से जीवन में आगे चलकर होने वाली घटनाओं के बारे में भी भविष्यवाणी की जा सकती हैं हस्तरेखा शास्त्र की माने तो किसी भी व्यक्ति को जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा किस्मत का साथ मिलना जरूरी होता हैं हर जातक के हाथ में भाग्य रेखा, स्वास्थ्य रेखा, जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा, ह्रदय रेखा आदि होती हैं इन सबके अलावा एक धन रेखा भी होती हैं तो आज हम आपको अपने लेख के द्वारा उस धन रेखा के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिस व्यक्ति की हथेली में धन की रेखा होती है वह खूब धन कमाता है कई बार मेहनत करने के बाद भी अगर धन कमाने में सफलता न मिले तो लोग सी सोच में रहते हैं कि उनके हाथों में धन की रेखा है या नहीं। इसका कारण ये है कि यह रेखा हर किसी के हाथों में नहीं होती है और जिनके हाथों में होती है उन्हें भाग्यशाली कहा जाता हैं जिस हाथ से व्यक्ति अपने सबसे अधिक काम करता है उसी हाथ की हथेली में धन की रेखा को देखकर आर्थिक स्थिति का अनुमान लगाया जाता हैं।

हथेली में रिंग फिंगर और बससे छोटी अंगुली के नीचे बनी सीधी खड़ी रेखा को धन की रेखा कहा जाता हैं जिस व्यक्ति के हाथ में धन की यह रेखा गहरी और स्पष्ट होती है वह व्यक्ति स्मार्ट होता हैं समझदारी से अपने धन का निवेश करता है और खूब पैसा कमाता हैं। अगर हथेली में धन की रेखा सीधी न होकर लहरनुमा हो तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति के पास धन तो आएगा मगर स्थिर नहीं रहेगा यानी धन आता जाता रहेगा।