×

Mahashivratri vrat 2021: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, होगी लाभ की प्राप्ति

 

म​हाशिवरात्रि के त्योहार को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता हैं वही पंचांग के मुताबिक फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता हैं जबकि दक्षिण भारतीय पंचांग के मुताबिक माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पड़ती हैं दोनों ही पंचांगों के अनुसार यह तिथि एक ही दिन पड़ती हैंइस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 11 मार्च 2021 दिन गुरुवार को पड़ रहा हैं इस दिन भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करने से जातक की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं तो आज हम आपको शिव पूजन का शुभ मुहूर्त बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त—

निशीथ काल पूजा मुहूर्त— 24:06:41 से 24:55:14 तक।
अवधि :0 घंटे 48 मिनट।

पारण मुहूर्त— 06:36:06 से 15:04:32 तक।

महाशिवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण होता हैं माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन विधि विधान से व्रत रखने वालों को धन, सौभाग्य, समृद्धि, संतान और आरोग्य की प्राप्ति होती हैं। इस दिन मिट्टी या तांबे के लोटे में जल या दूध भरकर उसमें बेलपत्र, आक धतूरे के पुष्प, चावल आदि डालकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। इस दिन शिवपुराण का पाठ और महामृत्युंजय मंत्र या शिव के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए साथ ही महाशिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण करना भी लाभकारी होता हैं शास्त्र अनुसार महाशिवरात्रि का पूजा निशीथ काल में करना उत्तम होता हैं भक्त अपनी सुविधानुसार भी शिव पूजा कर सकता हैं। महाशिवरात्रि के दिन शादीशुदा महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु के लिए ​भी शिव पूजन करती हैं वही कुंवारी कन्याएं भी इस दिन मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत पूजन करती हैं।