×

Magh purnima 2021: माघ पूर्णिमा पर ये सरल उपाय आपकी आर्थिक परेशानियों को करेंगे दूर, जानिए तरीका

 

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही माघ मास की पूर्णिमा तिथि 27 फरवरी दिन शनिवार को पड़ रही हैं। इस तिथि को खास माना गया हैं मान्यताओं के मुताबिक माघ पूर्णिमा पर स्नान करने वाले जातकों पर भगवान माधव प्रसन्न होते हैं और उन्हें सुख सौभाग्य, धन संतान और मोक्ष का आशीर्वाद प्रदान करते हैं माघ मास की पूर्णिमा के दिन दान, हवन, व्रत और जप किया जाता हैं इस दिन कुछ सरल उपायों को करने से जातकों को कई तरह के शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं तो आज हम आपको सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता हैं तो आइए जानते हैं।

पूर्णिमा की रात को देवी मां लक्ष्मी के स्वागत करने के लिए पूर्णिमा की सुबह सुबह स्नान कर तुलसी को भोग, दीपक और जल अवश्य अर्पित करें। ऐसा करने से देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं इसके अलावा पूर्णिमा पर देवी मां के मंत्र का जाप भी करना चाहिए। मानसिक शांति के लिए पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय चंद्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमसे नम:” या ” ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:. ” मंत्र का जाप करते हुए जल देना चाहिए। ऐसा करने से आपकी मानसिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी से तिलक करें। अगले दिन इन कौड़ियों को एक लाल वस्त्र में बांधकर वहां रख दें। जहां पर आप अपना धन रखते हैं ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी।