Labh panchami 2020: आज मनाया जा रहा लाभ पंचमी, जानिए महत्व और पूजन विधि
पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी के रूप में मनाया जाता हैं आज के दिन लाभ पंचमी पूजन किया जाता हैं। दिवाली पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा की जाती हैं यही पूजा लाभ पंचमी या लाभ पंचम त्योहार तक चलती हैं
जानिए लाभ पंचमी का शुभ मुहूर्त:
पूजा मुहूर्त 19 नवंबर— दिन गुरुवार सुबह 6: 51 से 10: 21 बजे तक
पूजा का कुल समय— 3 घंटे 30 मिनट
लाभ पंचमी का पूजन करने से व्यक्ति की हर इच्छा पूरी हो जाती हैं यह सौभाग्य वर्धन करने वाला दिन होता हैं इसे केवल लाभ पंचमी ही नहीं बल्कि ज्ञान पंचमी भी कहा जाता हैं इस दिन माता लक्ष्मी के साथ श्री गणेश की पूजा की जाती हैं।
श्री गणेश व माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप विधिवत करें साथ ही सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इस दिन जातक को दिनभर व्रत करना होगा। फिर अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत पारण किया जाता हैं। इस दिन अपनी इच्छा अनुसार गरीबों को दान भी दे सकते हैं।