×

इस धातु का कड़ा पहनने के बाद भूलकर भी न करें नशा, वरना उठाना पड़ेंगा भारी नुकसान

 

जयपुर। हम में से कई लोग गले में लॉकेट, हाथ में कड़ा डालते हैं, ऐसा कई लोग केवल फैशन के चलते करते हैं, तो कई लोग ज्योतिषिय आधार पर भी हाथ मे पीतल का कड़ा पहनते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है। पीतल का कड़ा पहनने वालों को इन बातों का पालन जरुर करना चाहिए वहीं तो भारी नुकसान में फंस सकते हैं।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार  कडा,लॉकेट पहनने का अलग ही महत्व होता है, इसका संबंध ग्रह नक्षत्रों से भी होता है इसके कारण ग्रह नक्षत्र भी प्रभावित होते है। आज हम इस लेख में कडा व लॉकेट पहनने से पहले ध्यान में रखने योग्य बातों के बारे मे बता रहें हैं जिनके बारे मे जानना हम सभी के लिए जरुरी है।

 

  • ज्योतिष के अनुसार हमेशा पीतल, तांबा या चांदी का कड़ा पहनना चाहिए, क्योंकि इन धातु का कड़ा हमेशा लाभदायक होता है।
  • पीतल का कडा पहनने से हमारी कुड़ली में गुरु, तांबे के कडे से मंगल और चांदी के कड़े से चंद्र ग्रह मजबूत होते हैं।

  • ज्योतिष में माना जाता है कि कभी भी लोहे या स्टील का कड़ा नहीं पहनना चाहिए अगर ऐसे कडें पहनते हैं तो इसके बाद नशा नहीं करना चाहिए इससे दुष्परिणाम मिलते हैं।
  • पीतल व तांबा मिश्रित धातु का कडा पहनने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक शक्तियां आती हैं।

  • चांदी का कडा पहनने से बीमारियों से बचाव होता है व बच्चों को चांदी का लॉकेट पहनाने से उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है। इसके साथ ही चांदी चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है इसकारण से इसे बच्चों को पहनाना शुभ रहता है।