Jaya ekadashi vrat katha: जया एकादशी के दिन करें इस कथा का पाठ, पूरी होगी मनोकामना
हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जात हैं इस साल यह एकादशी 23 फरवरी को पड़ रही हैं एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता हैं यह तिथि श्री हरि विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक मानी जाती हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जया एकादशी से जुड़ी पौराणिक व्रत कथा, तो आइए जानते हैं।
जानिए जया एकादशी व्रत कथा—
जया एकादशी के बारे में एक कथा का उल्लेख मिलता हैं कि इन्द्र की सभा में एक गंधर्व गीत गा रहा था। मगर उसका मन अपनी प्रिया को याद करने लगा। इस कारण से गाते समय उसकी लय बिगड़ गई। इस पर इन्द्र ने क्रोधित होकर गंधर्व और उसकी पत्नी को पिशच योनि में जन्म लेने का श्रान दे दिया। पिशाच योनी में जन्म लेकर पति पत्नी कष्ट भोग रहे थे।