Shiva tandav stotram path: बेहद चमत्कारिक है शिव तांडव स्तोत्र का पाठ, जानिए इसके फायदे
हिंदू धर्म में पूजा पाठ विशेष महत्व दिया जाता हैं वही शिव तांडव स्तोत्र के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि इस स्तोत्र की रचना रावण द्वारा की गई हैं इस स्तोत्र में रावण ने 17 श्लोकों से शिव की स्तुति गाई हैं जब एक बार अहंकारवश रावण ने कैलाश को उठाने का प्रयत्न किया तो शिव ने अपने अंगूठै से पर्वत को दबाकर स्थिर कर दिया। जिससे रावण का हाथ पर्वत के नीचे दब गया। तब पीड़ा में रावण ने शिव की स्तुति की।
जो लोग शिव तांडव स्तोत्र द्वारा शिव जी की स्तुति करते हैं उससे शिव प्रसन्न हो जाते हैं नियमित रूप से शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से कभी भी धन सम्पति की कमी नहीं रहती हैं शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से साधक को साथ ही उत्कृष्ट व्यक्तित्व की प्राप्ति होती हैं। यह पाठ करने से व्यक्ति का चेहरा तेजमय होता हैं आत्मबल मजबूत होता हैं