×

किरायेदार मकान खाली करने को तैयार नहीं तो करें इस उपाय को

 

जयपुर । घर में किरायेदार रखते है जिससे घर की देखभाल हो जाए साथ में कुछ पैसे भी आ जाएं करके। लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे किरायेदार होते हैं जो मकान में कब्जा करने की फिराक में होते हैं। ऐसा होने पर वे आसानी से घर खाली नहीं करते। ऐसे में मकान मालिक परेशान रहने लगता है व दिन रात बस अपने ऐसे किरायेदार को घर से बाहर करने के बारे में सोचता रहता है।

अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहें हैं तो यहां पर हम कुछ साधारण से उपाय बता रहें हैं जिनको करने से किरायेदार परेशान करना बन्द कर देगें।

  • शनिवार की शाम को भोजपत्र पर लाल चंदन से किरायेदार का नाम लिखकर शहद में डुबो दें। अगर हो सके तो इस काम को शनिवारी अमावस्या के दिन करना ज्यादा सही रहता है। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में किरायेदार घर खाली कर देगा। लेकिन इस काम को करते समय कोई टोके नहीं इस बात का ध्यान रखना जरूरी हैं ।
  • अगर कोई स्त्री नियमित तौर से शनिवार के दिन चमेली के तेल का दीपक जलाकर सुन्दर काण्ड का पाठ करती है, या किसी से करवाती है तो उस स्त्री के परिवार वाले हमेशा विपदों से बचे रहते हैं। अगर सुन्दर काण्ड का पाठ साप्ताहिक ना हो सके तो इसे महीने में एक बार जरूर करें।