×

जानिए अपनी राशि के अनुसार किस तरह करें महादेव को प्रसन्न

 

सावन के माह में भगवान शिव की पूजा का बहुत महत्व है। सभी भगवानों में से भगवान शिव एकलौते ऐसे देवता हैं ,जो अपने भक्तों की पूजा पाठ से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं इसीलिए इन्हे भोलेनाथ कहा जाता है। भगवान शिव की आराधना से मनचाही मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में हम आपको राशियों के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं:

मेष– इस राशि का स्वामी मंगल है। मंगल की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है। इस राशि के लोगों को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कच्चा दूध, दही, धतूरा शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए और कर्पूर जलाकर शिव जी की आरती उतारनी चाहिए।

वृषभ- इस राशि के लोगों को शिवलिंग पर गन्ने से अभिषेक करना चाहिए और मोगरे का इत्र, मिठाई चढ़ाकर आरती करनी चाहिए।

मिथुन- इस राशि के लोगो को लाल गुलाल, कुमकुम, चंदन, ईत्र  आदि से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए तथा आक का फूल और मीठा भोग लगाकर आरती करनी चाहिए।

कर्क- इस राशि के लोगो को शिवलिंग पर कच्चा दूध, जल, अष्टगंध एवं चंदन से अभिषेक करना चाहिए। बैर एवं आटे से बनी रोटी का भोग लगाना चाहिए।

सिंह- इस राशि के लोगो को फलों के रस, एवं जल में शक्कर घोलकर शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। साथ ही आंकड़े के फूल, बेल पत्र चढ़ाकर , मिठाई का भोग लगाना चाहिए।

amarnath shivling

कन्या- इस राशि वाले शिव जी को बैर, धतुरा, भांग,बेल पत्र और आंकड़े के फूल अर्पित करें। इसके बाद कर्पूर को जल में मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। शिवजी के पूजन के बाद आधी परिक्रमा अवश्य करें।

तुला- इस राशि वालों को तरह-तरह के फूल पानी में डालकर शिवजी का अभिषेक कराना चाहिए। इसके  बाद बेल पत्र, मोगरा, गुलाब और चंदन अर्पित करना चाहिए। अंत में आरती करना न भूलें।

वृश्चिक- इस राशि वालों को शुद्ध जल से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए। शहद, घी से स्नान कराकर पुन: शुद्ध जल से अभिषेक करना चाहिए। पूजन के बाद मसूर की दाल दान करना चाहिए।

धनु–  इस राशि के लोग चावल को पकाकर ठंडा करके शिवलिंग का श्रंगार करें। बेल पत्र, मोगरा, गुलाब और चंदन अर्पित करें तथा सूखे मेवे का भोग लगाकर आरती करें।

मकर- इस राशि वालों को शिवलिंग को गेंहू से पूरी  तरह ढंक कर विधि के अनुसार पूजन कर गेंहू को जरूरतमंदो को दान करना चाहिए। इससे आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

कुंभ- इस राशि वालो को सफेद- काले तिल को किसी ऐसे शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए, जो एकांत में स्थित हो। फिर तिल को पानी में डालकर शिवजी को स्नान कराकर आरती करें।

मीन – इस राशि के लोगो को रात में पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर शिवजी की पूजा करनी चाहिए। शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं , और पैंतीस बार “ओम् नम: शिवाय” का जाप करें। तत्पश्चात दाल को दान में दे दें।