×

21 जनवरी को साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर दिखेगा ज्यादा असर

 

जयपुर। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को लगने के बाद अब साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। नये साल के पहले माह में ही सूर्य ग्रहण व चंद्रग्रहण दोनों लग रहें हैं। वैसे तो ग्रहण का लगना एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसका प्रभाव सभी पर पड़ता हैं।

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को लगेगा। इस बार चंद्रमा की स्वयं की राशि कर्क में यह ग्रहण लग रहा है, कर्क जलीय राशि जिस कारण से जल तत्व में हलचल की संभानवा लगाई जा रही हैं। हम इस लेख में चंद्रग्रहण का राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बता रहे हैं।

मेष- इस राशि के लोगो को  हृदय रोग व बुखार से अपने को सावधान रखना है इसके साथ ही कफ-विकार उभर सकते हैं। न्यायिक एवं विवादित मामलों से बचें, व ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सोना धारण करें व गेंहू,  गुड़, लाल वस्तुएं का दान करें।

वृष- इस राशि के लोगो को  अनावश्यक जोखिम लेने से बचना होगा। वात रोगों में सावधानी रखें, अतिशीत और गर्म से बचाव करें। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए चांदी धारण करें व दूध व दूध से बनी वस्तु का दान करें।

मिथुन – पाचन विकार एवं रक्त संबंधी रोग उभर सकते हैं। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए  हरी वस्तुओं का दान करें।

कर्क– इस राशि के लोगो को मस्तिष्क एवं स्नायु विकारों के उभरने की आशंका है। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए स्वर्णाभूषणों ,घी मौसमीफल का दान करें।

सिंह– इस राशि के लोगो को स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही से बचें। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सूखे मेवे, घी आदि का दान करें।

कन्या– इस राशि के लोगो हृदयगति एवं रक्तचाप की परेशानी हो सकती है। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हरी मूंग, नमकीन वस्तुएं, डेयरी प्राॅडक्ट एवं पन्ना आदि का दान करें।

तुला– इस राशि के लोगो को हृदय रोगों से सावधान रहने की जरुरत हैं। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए तिल, सरसों, हरी सब्जियों, हीरा, ओपल का दान करें।

वृश्चिक – इस राशि के लोगो को ज्वर व संक्रामक रोगों से अपने को बचाना होगा। यात्रा में सावधानी रखने की जरुरत है। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए स्वर्णा भूषण धारण करें, व गेंहूं, सोना, गुड़ एवं लाल, पीले फल का दान करें।

धनु – इस राशि के लोगो को रक्त दोषों के उभरने की आशंका बन रही है। अस्थमा से अपने को बचाना होगा। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए घी, गेंहूं, दालें, तांबा व सोने का दान करें।

मकर–  इस राशि के लोगो को गठिया रोगों का बचाव करना होगा। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए चांदी एवं स्टील का दान करें।

कुंभ – इस राशि के लोगो को  लीवर संबंधी परेशानी हो सकती है। ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए दूध से बनी वस्तुओं का दान करें।

मीन – इस राशि के लोगो को रक्तचाप से सावधान रहने की जरुरत है व ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए लाल एवं पीली वस्तुओं का दान करें।