×

Daily Rashifal कन्या, वृश्चिक और मकर समेत इन राशियों को आज मिलेगा लाभदायक सरप्राइज

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में ग्रह नक्षत्र और राशि अहम भूमिका अदा करती है ज्योतिष अनुसार ग्रहों की चाल देखकर व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का राशिफल, तो जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे। 

मेष— आज का दिन आपके लिए बढ़िया होने वाला है परिवार और मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। काम काज में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है काम काज में तेजी देखने को मिल सकती है। 

वृषभ— नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। मित्रों के साथ कम वक्त गुजार सकते हैं परिवार में शांति रहेगी। 

मिथुन— आज आपमें आत्मविश्वास और मनोबल अच्छा बना रह सकता है आयात निर्यात, कारोबार और मेहमानों का साथ रहेगा। आर्थिक लाभ मिल सकता है जीवनसाथी के साथ कुछ वक्त गुजार सकते हैं भविष्य की योजनाओं का निर्माण होगा। 

कर्क— पारिवारिक जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है काम काज की अधिकता बनी रहेगी। धन लाभ के आसान हैं अपनी सेहत का ध्यान रखें बाहर का कुछ भी खाने पीने से आपको बचना होगा। कानूनी मामलों में सफलता हासिल हो सकती हैं। 

सिंह— कार्य को समय पर पूरा करने का दबाव आज आप पर बना रह सकता है। आपकी साख और प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है सोचे हुए काम बनेंगे। लेन देन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। बेहतर होगा की आप अपना समय बर्बाद न करें। 

कन्या— वैवाहिक जीवन में आज तनाव बना रह सकता है किसी बात को लेकर कहासुनी भी हो सकती है आर्थिक तौर पर आपको बदलाव देखने को मिल सकता है। नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है आपको छोटी यात्रा भी आज करनी पड़ सकती है। 

तुला— आज आप किसी तीर्थ स्थान या धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं दिन बढ़िया रहेगा। ससुराल पक्ष से आपके रिश्ते मजबूत बने रह सकते हैं काम काज में आने वाली दिक्कतें दूर होंगी। परिवार का सहयोग आपको मिल सकता है। 

वृश्चिक— किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है दिन ठीक ठाक बना रहेगा। प्रेमी के साथ साथ डेट पर जा सकते हैं प्रेम जीवन बढ़िया बना रहेगा। धन खर्च में वृद्धि हो सकती है आर्थिक बदलाव देख सकते हैं। 

धनु— कारोबार और नौकरी को लेकर यात्राएं काफी आपको करनी पड़ सकती है राजकीय कार्य संपन्न हो सकते हैं कहीं से कोई अशुभ समाचार भी मिलने की संभावना लग रही है। परिवार में चल रही परेशानियां समाप्त हो सकती है दिन ठीक ठाक रहेगा। 

मकर— आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आ रहा है आंख मूदकर किसी पर भी भरोसा न करें वरना आपके साथ विश्वासघात हो सकता है। छोटी मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है संतान का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। रिश्तेदारों से भी मुलाकात हो सकती है। 

कुंभ— आर्थिक तौर पर आपको कोई न कोई दिक्कत पेश आएगी। व्यर्थ की उलझनों में पड़कर अपना समय बर्बाद न करें आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आ रहा है काम काज में तेजी देखने को मिल सकती है। माता की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। 

मीन— दिन सामान्य बना रहेगा। दांत में दर्द की शिकायत हो सकती है वैवाहिक जीवन मधुरता भरा होने वाला है शेयर, संपत्ति आदि की खरीद और बिक्री में आपको लाभ हो सकता है आय की नई राहें निकलने की संभावना है जीवन में अधिक पाने का समय है।