Happy Birthday Virat Kohli क्या कहती है कोहली की कुंडली, आगे कितने बुलंद रहेंगे सितारे

 
www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कुंडली के अनुसार कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था। जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा किंग कोहली कुंडली का विश्लेषण कर रहे हैं ग्रह नक्षत्रों के द्वारा हम आपको बताएंगे कि उनके सितारे कितने बुलंद हैं तो आइए जानते हैं क्या कहती है विराट कोहली की कुंडली। 

happy birthday virat kohli luck in furure according to his kundli 

क्या कहते हैं कुंडली के सितारे—
ज्योतिषीय गणना के अनुसार विराट कोहली की कुंडली धनु लग्न की है इनकी कुंडली के स्वामी बृहस्पति देव है। शनि इनकी कुंडली में लग्न में बैठा हुआ है और सूर्य नीच का होकर 11वें घर में विराजमान है। जिसका अर्थ होता है कि इन्हें जल्द ही किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा कुंडली में मंगल देव चतुर्थ भाव में माता के घर में विराजमान है यह घर भूमि और वाहन का भी माना गया है। अत: विराट कोहली को धन संपत्ति की कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ समय के लिए इन्हें थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। करियर में भी उतार चढ़ाव की स्थिति जारी रहेगी। 

राहु ग्रह को ज्योतिष में छाया ग्रह माना गया है इनका प्रभाव अधिकतर अप्रत्याशित रहता है किंग कोहली को इन ग्रहों ने लीक से हटकर सोचने और प्रदर्शन करने वाला स्टार प्लेयर बनाया हुआ है। आने वाले दिनों में कई मुकाम हासिल कर सकते हैं जो उनके लिए लाभकारी साबित होंगे।