Gangaur puja 2021: कब है गणगौर पूजा, जानिए तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही पंचांग के मुताबिक चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज मनाया जाता हैं इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए गणगौर माता यानी मां गौरा की विधिवत पूजा करती हैं
जानिए गणगौर पूजा का मुहूर्त—
गणगौर तीज पूजा— 2021, 15 अप्रैल दिन गुरुवार
गौरी पूजा आरंभ— 29 मार्च 2021 सोमवार से
गौरी पूजा समाप्त— 15 अप्रैल गुरुवार से।
चैत्र शुकल पक्ष तृतीया तिथि आरंभ— 14 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से
चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि समाप्त— 15 अप्रैल शाम 3 बजकर 27 मिनट तक।
गणगौर पूजा मुहूर्त— 15 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 17 मिनट से 6 बजकर 52 मिनट तक।
कुल अवधि— 35 मिनट
गणगौर होलिका दहन के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक यानी 17 दिनों तक चलने वाला त्योहार होता हैं मान्यताओं के मुताबिक माता पार्वती होली के दूसरे दिन अपने पीहर आती हैं और आठ दिनों के बाद भगवान शिव उन्हें वापस लेने के लिए आते हैं फिर चैत्र शुक्ल तृतीया को उनकी विदाई होती हैं