×

वास्तु की इन बातों को ध्यान में रखने से आसानी से मिलेगी जॉब

 

जयपुर । पढाई करने के बाद अगर युवा सबसे ज्यादा तनाव में आते हैं तो वह केवल नौकरी ना मिलने के कारण आते हैं। ऐसे में हर पढें लिए युवा को नौकरी की तलाश रहती है, किसी की तलाश आसानी से पूरी हो जाती है तो किसी को इसके लिए मेहनत लगती है। ऐसे में अगर किसी युवा को काफी लम्बे समय से और नौकरी नहीं मिल रही है तो उसके मन में निराशा के भाव आने लगते हैं। ऐसे में धीरे धीरे लोग अपनी किस्मत को दोष देने लगते हैं और निराशा के अंधकार में जाने लगते हैं। आज हम इस लेख में कुछ ऐसे आसान से वास्तु के उपाय बता रहें हैं जिनको आजमाने से आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

  • नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो घर में हनुमान जी का उड़ता हुआ चित्र लगाएं इसके साथ हनुमान चालीसा का रोज पाठ करें।
  • मनपसंद नौकरी के लिए रोज शिवलिंग पर जल से अभिषेक करें शिव पूजा करें।
  • इंटरव्यू के लिये जाने से पहले गाय को आटा व गुड़ खिलाएं इसके अतिरिक्त साथ पक्षियों को दाना डालें सतनाज डालें।

  • घर में खाना बनाते समय भोजन में से थोड़ा-थोड़ा भोजन अग्निदेव को अर्पित करें और गाय को खिलाएं।
  • इंटरव्यू के लिए जाते समय अपनी जेब में लाल रंग का रुमाल जरुर रखें।

  • घर के उत्तर दिशा की दीवार पर आईना रखने से रोजगार के नये नये अवसर मिलते रहते हैं।
  • घर में कभी भी कहीं भी झाड़ू को खड़ा करके ना रखें। न ही ऐसी जगह पर रखें जहां उसे लांघा कर जाना पडे।
  • घर के उत्तर-पूर्वी दिशा में कोई भी पालतू पशु ना बांधें।

 

जॉब की तलास कर रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें घर में हनुमान जी का उड़ता हुआ चित्र लगाएं इसके साथ हनुमान चालीसा का रोज पाठ करें। रोज शिवलिंग पर जल से अभिषेक करें शिव पूजा करें। इंटरव्यू के लिये जाने से पहले गाय को आटा व गुड़ खिलाएं इसके साथ पक्षियों को दाना डालें सतनाज डालें। घर में खाना बनाते समय भोजन में से थोड़ा-थोड़ा भोजन अग्निदेव को अर्पित करें और गाय को खिलाएं। इंटरव्यू के लिए जाते समय अपनी जेब में लाल रंग का रुमाल जरुर रखें। वास्तु की इन बातों को ध्यान में रखने से आसानी से मिलेगी जॉब