×

Hanuman chalisa path: आज करें हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

 

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना को समर्पित होता हैं मंगलवार का पावन दिन प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान की भक्ति और आराधना करने का दिन है पवनपुत्र हनुमान महादेव के रुद्रावतार है इनको बजरंग बली, पवनपुत्र, मारुती नंदन, केसरी जैसे नामों से भी जाना जाता हैं मान्यता है कि हनुमान जी अजर अमर हैं बजरंगबली का हर भक्त और कुछ जाने या न जाने लेकिन हनुमान चालीसा उसे कंठस्थ रहती हैं। रोग और शत्रु के सताए हुए लोग हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं हनुमान चालीसा का केवल मंगलवार ही नहीं बल्कि किसी भी दिन अपने मन से भय भगाने के लिए इसकी कुछ चौपाई पढ़ने लग जाते हैं शक्ति और साहस के प्रतीक माने जाने वाले पवनपुत्र की इस चालीसा में तीन दोहे और 40 चौपाई लिखी हुई हैं तो आज हम आपको हनुमान चालीसा के बारे में आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

अंजनी पुत्र हनुमान को सभी देवताओं में श्रेष्ठ माना गया हैं वो अपने भक्तों की सहायता तुरंत ही करते हैं महावीर विक्रम बजरंगबली के समक्ष किसी भी तरह की मायावी शक्ति नहीं ठहर सकती हैं उनकी विशेषता और महिमा का बखान हनुमान चालीसा में मिलता हैं हनुमान चालीसा के पहले दस चौपाई उनकी शक्ति के बारे में बताती हैं 11 से 20 तक की चौपाई में श्रीराम के बारे में कहा गया हैं जिसमें 11 से 15 चौपाई भगवान राम के भाई लक्ष्मण पर आधारित हैं आखिरी की चौपाई में फिर हनुमान जी की व्याख्या की गई हैं। श्रीराम चरित मानस की तरह हनुमान चालीसा की रचना भी तुलसी दास जी ने की हैं।