शनि अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, सालभर झेलना पड़ेगा कष्ट
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आती है पंचांग के अनुसार अभी चैत्र का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या के नाम से जाना जा रहा हैं जो कि 29 मार्च दिन शनिवार यानी आज पड़ ही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शनि देव का जन्म हुआ था।
इसलिए शनि अमावस्या का विशेष महत्व होता है। शास्त्र अनुसार इस दिन शनि मंदिरों में दान पूजा पाठ और अभिषेक करने से सालभर शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और कष्ट दूर हो जाते हैं लेकिन इसी के साथ ही शनि अमावस्या के दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें गलती से भी नहीं करना चाहिए वरना शनि देव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
शनि अमावस्या पर न करें ये काम—
आपको बता दें कि शनि अमावस्या पर किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए। इस दिन निंदा या उपहास करने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से शनि देव नाराज़ हो सकते हैं इसके अलावा इस दिन गरीबों असहायों और जरूरतमंदों की मदद जरूर करें।
क्रोध, छल कपट और अहंकार नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से शनिदेव नाराज़ होते हैं। शनि अमावस्या के दिन काली वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है ऐसा करने से शनिदेव की कृपा बरसती है और कष्ट दूर हो जाते हैं।