Vastu dosh remedies: धूप से जुड़े ये टोटके जरूर आजमाएं, दूर होंगी सभी परेशानियां
हिंदू धर्म और ज्योतिषशास्त्र में धूप दीप और हवन का खास महत्व होता हैं कई परिवार में रोजा धूप दीप दिखाया जाता हैं ऐसा कहते हैं कि धूप और दीपक या हवन करनेसे घर की सभी तरह की नकारात्मक शक्ति समाप्त हो जाती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में धूप से जुड़े कुछ विशेष टोटके बताने जा रहे हैं जिससे करने से आपके घर और जीवन में सुख शांति आएगी तो आइए जानते हैं।
आपको बता दें कि सुलगते हुए कंडे या अंगार पर लोबान जलाने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती हैं लोबान के कुछ नियम भी बताए गए हैं इसको जलाने से पारलौकिक शक्तियां आकर्षित होती हैं खासतौर पर अगर गुरुवार के दिन किसी समाधि विशेष पर लोबान जलाई जाती हैं।
वास्तु के किसी भी समस्या से अगर आप परेशान है तो घर में सप्ताह में कम से कम एक बार नीम के पत्ते की धूनी जलाएं। इससे सइंटिफिकली भी लाभ मिलता हैं घर के जीवाणु नष्ट हो जाते हैं और वास्तुदोष भी समाप्त होता हैं हर शनिवार को पीपल की पूजा करके धूप और दीप जलाएं। इस उपाय से जीवन में धन और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं और साथ ही शनिदोष भी दूर हो जाता हैं।