×

शनिवार के दिन करें इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, शनिदेव के आशीर्वाद से असाध्य रोगों से मिलेगी मुक्ति 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता है वही शनिवार का दिन भगवान श्री शनिदेव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है इस दिन भक्त भगवान शनिदेव की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है

लेकिन इसी के साथ ही अगर शनिवार के दिन भक्ति भाव से शनि पूजा की जाए साथ ही शनिदेव के चमत्कारी मंत्रों का जाप किया जाए तो भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं इसके साथ ही शनि मंत्रों का जाप करने से असाध्य रोगों से छुटकारा मिलता है और नौकरी व कारोबार में उन्नति भी प्राप्त होती है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शनिदेव के शक्तिशाली मंत्र। 

शनिदेव के चमत्कारी मंत्र—

1. शनि देव का बीज मंत्र
“ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

शनि देव के मंत्र जाप करने का सही विधि”

2. शनि आरोग्य मंत्र का जाप
“ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलहप्रिहा
कंकटी कलही चाउथ तुरंगी महिषी अजा”

“शनैर्नामानि पत्नीनामेतानि संजपन् पुमान्।
दुःखानि नाश्येन्नित्यं सौभाग्यमेधते सुखमं”

3. शनि दोष निवारण मंत्र
“ओम त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात”

“ओम शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शंयोरभिश्रवन्तु नः
ओम शं शनैश्चराय नमः”

4. शनि गायत्री मंत्र का जाप
“ओम भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्”

5. शनि देव का महामंत्र
“ओम निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम

छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम”