Bajrangbali mantra jaap: आज करें हनुमान जी के इन चमत्कारिक मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता
पवनपुत्र हनुमान की पूजा को समर्पित मंगलवार का दिन हनुमान भक्तों के लिए बहुत खास होता हैं और आज मंगलवार हैं आज के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती हैं अगर जातक दुखी है तो उसे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। बजरंगबली की पूजा दुखों के नाश के लिए अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती हैं
यहां पढ़ें हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्र—
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय- मंगलवार के दिन उपरोक्त मंत्र का जाप करने से जातक प्रेत बाधा और अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता हैं।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः— इस मंत्र का जाप करना बहुत ही लाभकारी होता हैं इसका जाप 11 या 21 बार किया जाना चाहिए। यह मंत्र भी प्रेत बाधा और अन्य नकारात्मक शक्तियों से भक्तों को बचाता हैं।
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।— इस मंत्र का जाप करने से शत्रु हावी नहीं हो पाता हैं।
मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।— आज यानी मंगलवार के दिन उपरोक्त मंत्रों का जाप 108 बार करें। इससे नौकरी लगने में आ रही बाधा दूर हो जाती हैं।
मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।— इस मंत्र का जाप करने से जातक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं साथ ही इच्छाएं भी पूरी होती हैं। इस मंत्र का रोजाना जाप करना चाहिए।
ऊं हं हनुमते नम:— इस मंत्र का जाप करने से जातक को हर कष्ट और रोग से मुक्ति मिलती हैं यह मंत्र बहुत ही लाभकारी होता हैं।