×

इन संकेतों से जाने लक्ष्मी प्रसन्न हैं या नहीं 

 

जयपुर। हम सभी अपने जीवन में धनवान तो बनना चाहते है लेकिन कभी कभी अनजाने में कुछ ऐसा कर देते है जिस के कारण लक्ष्मी जी हम से रुठ जाती है। इन कामों के कारण लक्ष्मी जी हम से दूर होने लग जाती है। इस लेख में हम कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिस से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि लक्ष्मी जी हम पर प्रसन्न हैं या नहीं।

  • जिस घर में पति-पत्नी हमेशा एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान भाव रखते है, जिस घर में कलह नहीं होता है, उस घर में हमेशा लक्ष्मी का वास रहता है।
  • जिस घर में हमेशा साफ सफाई रहते है, घर के सदस्य हमेशा स्वच्छता से रहना पसंद करते है वहां लक्ष्मी जी निवास करती हैं।
  • जिस घर के लोग परिश्रमी करने से डरते नहीं है, लक्ष्मी जी उन लोगों पर हमेशा प्रसन्न रहती है।

  • जिस घर में गृहिणी को बार-बार खाना खाने की आदत हो, भोजन बनाते समय ही खाने को अशुद्ध करके  भोजन परोसती हो तो ऐसी आदत के कारण लक्ष्मी जी उस घर से रुठ कर चली  जाती हैं।
  • जिस घर के लोग आलसी हो, दिन में सोते हो, प्रात:या सायंकाल के समय संभोग करते है उस घर से लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं।
  • जिस घर में माता-पिता और गुरु का आदर नहीं होता उस घर से  लक्ष्मी अप्रसन्न रहती हैं।
  • जिस घर से पुरुष सदस्य दूसरे की स्त्री पर कुदृष्टि रखते हो चोरी करते है, उस घर से लक्ष्मी हमेशा दूर रहती है। ऐसे घर में लक्ष्मी कभी निवास नहीं करती है।