×

केले का ज्योतिष से क्या है कनेक्शन, जानिए

 

आपको बता दें कि व्यक्ति के जीवन में ज्योतिषशास्त्र का विशेष महत्व होता हैं यह मनुष्य के जीवन से जुड़ी हर एक चीज से संबंध रखता हैं वही केला एक अद्भुत फल माना जाता हैं यह औषधीय फल होता हैं जो कच्चा भी खा सकते हैं और पका हुआ भी। पका हुआ केला बृहस्पति से संबंध रखता हैं केला जितना घुलता जाएगा उतना ही मंगल के नजदीक होता जाएगा। वही आज हम आपको केले का ज्योतिष कनेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए केले के चमत्कारी प्रयोग—
बता दें कि अगर मानसिक तनाव या अवसाद रहता हैं तो नियमित रूप से नाश्ते में दो केले खाने चाहिए। वही अगर बृहस्पति के कारण संतान नहीं हो पा रही हैं तो बृहस्पतिवार को केले का दान करना शुभ माना जाता हैं बुध को मजबूत करना हो और बुद्धि बढ़ाना हो तो हरे केले की सब्जी खाएं। अगर मोटा तगड़ा बनना हो तो केला खाकर गुनगुना दूध पीयें। वही बृहस्पति के कारण पेट कमजोर रहता हैं तो उस तरह का केला खाएं जो लगभग गल चुका हो।

जानिए केले के पौधे का महत्व—
हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी के बाद केले के पौधे को अत्यंत ही शुभ माना जाता हैं इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता हैं। वही शुभ कार्यों में केले के पौधे का मंडप और तोरण बनाने की परंपरा पायी जाती हैं देव कार्यों में या देवताओं के लिए केले के पत्ते पर ही भोजन का प्रावधान होता हैं। वही केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करे से बृहस्पति मजबूत होता हैं

केला एक अद्भुत फल माना जाता हैं यह औषधीय फल होता हैं जो कच्चा भी खा सकते हैं और पका हुआ भी। पका हुआ केला बृहस्पति से संबंध रखता हैं केला जितना घुलता जाएगा उतना ही मंगल के नजदीक होता जाएगा। अगर मानसिक तनाव या अवसाद रहता हैं तो नियमित रूप से नाश्ते में दो केले खाने चाहिए। केले का ज्योतिष से क्या है कनेक्शन, जानिए