×

Anvadhan 2021: आज मनाया जा रहा अन्वाधान, इस दिन वैष्णव सम्प्रदाय के लोग ​करते है भगवान विष्णु की पूजा

 

आज यानी 26 फरवरी दिन शुक्रवार को अन्वाधान मनाया जा रहा हैं वैष्णव सम्प्रदाय के लिए अन्वाधान बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता हैं वैष्णव सम्प्रदाय विष्णु भगवान के भक्त होते हैं यह तिथि शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती हैं। साथ ही कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को भी मनाई जाती हैं ऐसे में यह तिथि एक माह में दो बार आती हैं आज शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा हैं इसलिए आज के दिन अन्वाधान मनाया जा रहा हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

संस्कृत में अन्वाधान का मतलब अग्निहोत्र हवन या होमम करने के बाद पवित्र अग्नि को जलाने के लिए ईंधन जोड़ने की रस्म हैं अगर आग कम हो जाती हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता हैं इसलिए ध्यान रखा जाता है कि हवन के बाद आग जलती रहे। इस दिन वैष्णव सम्प्रदाय से संबंधित लोग व्रत करते हैं कई लोग अन्वाधान और इशिता का नाम सुनकर असमंजस में पड़ जाते हैं उन्हें लगता है कि ये दोनों एक ही त्योहार होता हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं ये दोनों अलग अलग त्योहार होते हैं मूल रूप से ये दोनों हिंदू कैलेंडर में दो अलग अलग त्योहार होते हैं अन्वाधान के अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं इशिता की बात करें तो यह अन्वाधान के अगले दिन मनाई जाती हैं वैष्णों व समाज के लोग यह मानते हैं कि अगर अन्वाधन और ​इशिता के दिन व्रत उपवास किया जाता हैं तो सभी को शांति और सुख की प्राप्ति होती हैं साथ ही इससे जातक की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं।