×

सारे, रोग, दोष, भय और संकट होंगे दूर, मंगलवार के दिन कर लें ये काम

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता है वही मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए उत्तम माना गया है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी होता है ऐसा करने से हनुमान जी की असीम कृपा बरसती है

लेकिन इसी के साथ ही अगर हर मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके साफ वस्त्रों को धारण कर हनुमान मंदिर जाए और वहां भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करके श्री मारुति स्तोत्र का पाठ भक्ति भाव से लगातार 21 बार करें अंत में दीपक जलाकर आरती करें और अपनी समस्या भगवान हनुमान से कहें। माना जाता है कि ऐसा करने से सारी परेशानियां दूर हो जाती है और राम भक्त हनुमान की कृपा बरसती है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ये चमत्कारी पाठ। 

श्री मारुति स्तोत्र 
ओं नमो वायुपुत्राय भीमरूपाय धीमते ।
नमस्ते रामदूताय कामरूपाय श्रीमते ॥ १ ॥

मोहशोकविनाशाय सीताशोकविनाशिने ।
भग्नाशोकवनायास्तु दग्धलङ्काय वाग्मिने ॥ २ ॥

गति निर्जितवाताय लक्ष्मणप्राणदाय च ।
वनौकसां वरिष्ठाय वशिने वनवासिने ॥ ३ ॥

तत्त्वज्ञान सुधासिन्धुनिमग्नाय महीयसे ।
आञ्जनेयाय शूराय सुग्रीवसचिवाय ते ॥ ४ ॥

जन्ममृत्युभयघ्नाय सर्वक्लेशहराय च ।
नेदिष्ठाय प्रेतभूतपिशाचभयहारिणे ॥ ५ ॥

यातना नाशनायास्तु नमो मर्कटरूपिणे ।
यक्ष राक्षस शार्दूल सर्पवृश्चिक भीहृते ॥ ६ ॥

महाबलाय वीराय चिरञ्जीविन उद्धते ।
हारिणे वज्रदेहाय चोल्लङ्घित महाब्धये ॥ ७ ॥

बलिनामग्रगण्याय नमो नः पाहि मारुते ।
लाभदोऽसि त्वमेवाशु हनुमान् राक्षसान्तकः ॥ ८ ॥

यशो जयं च मे देहि शत्रून् नाशय नाशय ।
स्वाश्रितानामभयदं य एवं स्तौति मारुतिम् ।
हानिः कुतो भवेत्तस्य सर्वत्र विजयी भवेत् ॥ ९ ॥

इति श्रीवासुदेवानन्दसरस्वती कृतं मन्त्रात्मकं श्री मारुति स्तोत्रम् ।