ऐश्वर्या राय जन्मदिन विशेष: शुक्र ने दिलाई इनको सफलता
जयपुर। ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 में मंग्लौर कर्नाटका में हुआ। ज्योतिषियों के आदार पर इनका जन्म शुक्र की महादशा में हुआ जिसके कारण कहा जा सकता है कि ये बचपन से ही चंचल स्वभाव की थी। इनकी कुंडली में मंगल 8वे भाव में होने से इनका स्वभाव थोड़ा चिड़-चिड़ा भी होगा इसके साथ ही शनि के 10वे घर में होने के कारण ये बुद्धिमान होने के साथ ही शरारती प्रवृती की भी होंगी।
इनकी कुंड़ली में सूर्य दूसरे भाव में होने से कुंड़ली के पांचवे घर में गुरु के होने से इनके घर से बाहर जाने का योग बना। ऐश्वर्या के जन्म के समय पूर्वा आषाढ़ नक्षत्र चल रहा था जिसके कारण इनको सम्मान के साथ साथ आर्थिक संपन्नता भी मिली।
जन्म के समय चंद्र जिस राशि पर स्थित था उसके कारण ये सफल अभिनेत्री के रुप में उभरी। मंगल की स्थिति ने इनको सुखी गृहस्थ दिया। बुध के कुंडली में शुभ स्थान पर बैठे होने से इनको पराक्रमी के साथ साथ उच्च स्थान भी मिला। ऐश्वर्या की कुंडली में नवमांश में शुक्र के कारण इनको धन प्राप्त कराता है।
कुंडली में राहु की स्थिति के कारण ऐश्वर्या पराक्रमी है। तीसरे स्थान में शुक्र, राहु और चंद्र की युति आर्थिक संपन्न बनाती है। आज हम इनको इनके जन्मदिन पर इनको हार्दिक बधाई देते हैं व इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।