×

परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपनाएं इन उपायों को

 

जयपुर। परीक्षा देने जाने से पहले सारी तैयारी पूरी कर लेते है। अपना कोर्स पूरा कवर कर लेते है जिससे परीक्षा के दौरान किसी प्रश्न का उत्तर लिखने में कोई परेशानी ना आएं। इन सब तैयारी को करने के बाद ही परीक्षा के अच्छे नंबंर लाना का उद्देश्य रहता है। लेकिन कई बार परीक्षा की पूरी तैयारी होने के बाद  पूरे साल अच्छे पढाई करने के बाद  भी परीक्षा देते समय हमारे ऊपर नकारात्मकता हावी रहती है जिससे परीक्षा में अच्छे नंबंर नही आते। अगर आप में से  किसी के साथ भी ऐसा होता है तो हम इस लेख में कुछ आसान से उपाय बता रहें है जिसको करने से परीक्षा में अच्छे नंबर आसानी से प्राप्य किये जा सकते हैं।

 

  • परीक्षा अगर रविवार के दिन है तो ऐसे में परीक्षार्थी को घर से दही और गुड़ खाकर निकलना चाहिए औऱ परीक्षा केंद्र तक जाते हुए अपने ईष्ट को याद करना चाहिए।
  • परीक्षा अगर सोमवार के दिन है तो परीक्षार्थी को परीक्षा देने जाने से  समय पहले अपना चेहरा शीशे में देख कर जाएं। रास्ते में पान का पत्ता शिवलिंग पर चढ़ाएं।

  • परीक्षा अगर मंगलवार के दिन है तो हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं व प्रसाद ग्रहण करें ऐसा करने के बाद परीक्षा देने जाएं।
  • बुधवार के दिन परीक्षा होने पर भगवान गणेश की पूजा करें और 5 दूर्वा अर्पित करें इसके बाद घऱ से निकलते समय हरा धनिया खा कर परीक्षा देने जाएं।

  • परीक्षा गुरुवार के दिन है तो परीक्षा देने जाने से पहले माथे पर केसर का तिलक लगाएं और परीक्षा का सामान जिस पॉकेट या पर्स में रखा है उसमें कुछ दाने पीली सरसों के रखें।

  • शुक्रवार के दिन परीक्षा है तो सफेद कपडे पहने व लक्ष्मी जी को खीर का भोग लगाएं और प्रसाद ग्रहण करके परीक्षा देने जाएं।
  • शनिवार के दिन परीक्षा है तो हनुमानजी और शनिदेव की पूजा करें और घर से निकले समय जेब में राई के दानें रख लें।