सुबह किए गए ये काम आपको बना देते हैं अमीर, जाग जाती है सोई किस्मत
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई खुशहाल जीवन जीना चाहता है घर में सुख समृद्धि का वास रहे और धन धान्य से भरपूर रहे इसके लिए वे दिनों रात मेहनत करता है पूजा पाठ और कई उपाय भी करता है जिससे माता लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकें लेकिन फिर भी कई बार किस्मत साथ न देने के कारण व्यक्ति को ज्यादा कुछ नहीं मिल पाता है ऐसे में ज्योतिषशास्त्र में कुछ सरल और सटीक उपायों के बारे में बताया गया है जिससे जातक के घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और किस्मत बदल जाती है, तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
आंख खुलते ही व्यक्ति को सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए हथेलियों को देखते हुए भगवान का स्मरण करें साथ ही इस मंत्र 'कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती। कर ले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्।।' का उच्चारण करें और हथेलियों को चेहरे पर फेर लें। ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति के हाथ में ब्रह्मा, सरस्वती के साथ माता लक्ष्मी का वास होता है सुबह सुबह हथेलियों के दर्शन करने से जातक का दिन अच्छा रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
सुबह उठने के बाद धरती पर पैर रखने से पहले धरती मां के पैर छुएं और उनका आशीर्वाद लें। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्योदय से पहले उठना शुभ माना जाता है साथ ही स्नान आदि के बाद भगवान सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें भगवान सूर्यदेव को मान सम्मान, नौकरी, कारोबार आदि का कारक ग्रह माना गया है इसलिए नियमित रूप से सूर्य देव को जल देने से सूर्य ग्रह को मजबूी मिलती है और हर काम में सफलता प्राप्त होती है।
शास्त्रों में तुलसी के महत्व का भी वर्णन किया गया है मान्यता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए नियमित रूप से तुलसी की पूजा करनी चाहिए साथ ही हर काम में सिद्धि के लिए तुलसी के मिट्टी का तिलक नियमित रूप से लगाएं। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नियमित रूप से लक्ष्मी स्तोत्र और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन धान्य की कमी नहीं रहती है।