×

वैवाहिक जीवन में रहता है तनाव, तो आज ऐसे करें शिव के अर्धनारीश्वर रूप की पूजा

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म का सबसे पवित्र दिन श्रावण मास का सोमवार होता है जो कि आज यानी 25 जुलाई को पड़ा है भोलेनाथ की महिमा अलौकिक मानी जाती है शिव शंकर के कई रूप है जिनका उल्लेख धर्म पुराणों में किया गया है इन्हीं रूपों में से एक रूप है शिव शंकर का अर्धनारीश्वर रूप श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के अर्धनारीश्वर रूप की पूजा अर्चना करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, संतान सुख, विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है व वैवाहिक जीवन में खुशहाल बना रहता है

आपको बता दें कि शिव के इस अवतार में भगवान का आधा शरीर स्त्री और आधा पुरुष के रूप में है आज के दिन इस रूप की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में आने वाले तनाव दूर हो जाते है और सुख शांति व समृद्धि का आगमन होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप की पूजन विधि के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 


जानिए अर्धनारीश्वर स्वरूप की पूजन विधि-
आज यानी 25 जुलाई दिन सोमवार को श्रावण मास का दूसरा सोमवार व्रत किया जा रहा है इस दिन सूर्योदय से पूर्व भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करना चाहिए शिव शंकर के अर्धनारीश्वर रूप का ध्यान करते हुए देवी मां पार्वती की पूजा अर्चना करे। शिवलिंग पर चंदन, बेलपत्र, धतूरा और अक्षत अर्पित करें साथ ही साथ माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती है।

फिर षडोपशाचार से देवी मां गौरी और महादेव की पूजा करने के बाद उन्हें खीर का भोग जरूर लगाएं शिव के इस स्वरूप की पूजा करते समय शिव मंत्र का जाप करें 11 माला जाप करना बेहद ही लाभकारी माना जाता है सोमवार व्रत पूजन में अर्धनारीश्वर स्तोत्र का पाठ करने से पति पत्नी के रिश्तों में प्रेम बना रहता है और शिव शक्ति की संयुक्त कृपा प्राप्त होती है वही पूरे परिवार के साथ मिलकर भगवान शिव की आरती करें और फिर सभी में प्रसाद वितरण करें।