×

17 अप्रैल से विवाह लग्न होंगे शुरू, जानिए साल 2022 में पड़ने वाले शादी के मुहूर्त

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कोई मांगलिक कार्य हो या फिर विवाह शादी का काम हर एक चीज ग्रह नक्षत्र की स्थिति के आधार पर ही निर्धारित की जाती है विवाह मुहूर्त में शुभ योग का खास ध्यान रखा जाता है इसी कारण जब शुक्र और गुरु ग्रह अस्त होते हैं तो शादी विवाह होना बंद हो जाता है और जैसे ही दोनों ग्रह उदय होते हैं

वैसे ही विवाह शुरू हो जाते हैं वही ज्योतिष के अनुसार अप्रैल महीने में भी चैत्र पूर्णिमा होते ही शादियां होना आरंभ हो जाएगी। 17 अप्रैल से आरंभ होकर 8 जुलाई के बीच होगी। इसके बाद कुछ महीने शादियां नहीं होगी। तो आज हम आपको जुलाई के साथ साल 2022 में कब कब विवाह का शुभ मुहूर्त बन रहा है इसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 
जानिए विवाह के शुभ मुहूर्त—
ज्योतिष के अनुसार अगस्त, सितंबर, अक्टूबर महीने में कोई भी शादी विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं हैं।  

अप्रैल महीने में बनने वाले विवाह मुहूर्त—
आपको बता दें कि अप्रैल महीने में 17 तारीख से शादी विवाहा का शुभ मुहूर्त आरंभ हो रहा है जिसमें 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 28 अप्रैल को पड़ रहे हैं। 

अन्य महीने में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त—

मई महीने के विवाह मुहूर्त—
मई माह में कुल 13 शुभ योग बन रहे हैं जो 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई और 31 मई है।

जून महीने के विवाह मुहूर्त—
जून महीने में केवल 9 विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं जो है 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई को है।

जुलाई महीने में विवाह का मुहूर्त—
जुलाई महीने में केवल चार विवाह के शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं जो 3, 5, 6 और 8 जुलाई को है। 

नवंबर महीने के विवाह मुहूर्त—
नवंबर महीने में कुल चार दिन विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं जो 21, 24, 25 और 27 है। 

दिसंबर महीने में विवाह मुहूर्त—
दिसंबर महीने में कुछ पांच शुभ योग बन रहे हैं जो 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को है।