×

आर्थिक समस्याओं से चाहते हैं छुटकारा तो तिजोरी में रख लें ये फूल, नहीं होगी धन की कमी

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पेड़ पौधों और फूलों को बेहद ही खास माना जाता है फूलों के बिना देवी देवताओं की पूजा को पूर्ण नहीं माना जाता है अपराजिता के फूल भी धार्मिक तौर पर खास माने जाते हैं घर की शोभा बढ़ाने के लिए अपराजिता का फूल लोग घरों में लगाते हैं। ये फूल मोरपंख के जैसा दिखता है ये श्री हरि विष्णु का प्रिय पुष्प माना जाता है

इसे शनिदेव पर अर्पित करने से वे प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं  अपराजिता के पुष्प का धार्मिक ही नहीं बल्कि ज्योतिष में भी महत्व होता है ज्योतिषशास्त्र में इस फूल से जुड़े कई सारे उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से धन प्राप्ति होती है और नौकरी व कारोबार में सफलता मिलती है तो आज हम आपने इस लेख दवारा आपको अपराजिता के फूल से जुड़ा कुछ उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

जानिए अपराजिता के फूल से जुड़ा उपाय-
ज्योतिष अनुसार सोमवार या फिर शनिवार के दिन अपराजिता के तीन फूल बहते पानी में डाल दें और ईश्वर से अपनी समस्या से जुड़ी प्रार्थना करें ऐसा करने से आपकी धन लाभ की प्राप्ति होगी और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। अगर नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है या फिर आप मनचाही नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो साक्षात्कार से पहले अपराजिता के 6 फूल, फिटकरी के 5 टुकड़े कमर पर पटटी बांधकर देवी मां को अर्पित करें फिर अगले दिन उस बेल्ट को किसी लड़की को दे दें और फूलों को पानी में बहा दें और फिटकरी के टुकड़े जेब में रख दें

अब इंटरव्यू के लिए जाएं इस उपाय से आपको सफलता जरूर ही प्राप्त होगी। अगर आपकी कोई विशेष कामना है जो पूरी नहीं हो रही है तो अपराजिता के पुष्प की माला आप देवी मां दुर्गा, भगवान भोलेनाथ और श्री हरि विष्णु को अर्पित करें और अपनी मनोकामना भगवान से कहें। ऐसा करनेसे आपकी इच्छा जरूर पूरी हो जाएगा।