×

माघी पूर्णिमा पर करें इन चीजों का दान, खुल जाएगा नसीब

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना जाता है वही अभी माघ मास का पावन महीना चल रहा है और ऐसे में इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी या माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है इस बार की माघ पूर्णिमा 5 फरवरी को पड़ रही है जो कि बेहद खास मानी जाती है इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है। 

शास्त्र अनुसार इस तिथि पर सभी देवी देवता धरती पर आते है साथ ही श्री हरि विष्णु गंगा नदी में स्नान करते है इसलिए माघ पूर्णिमा पर गगाजल को छू लेने मात्र से ही पापों का नाश हो जाता है और ईश्वर की कृपा मिलती है इस दिन पूजा पाठ करना उत्तम माना जाता है लेकिन साथ ही साथ माघ पूर्णिमा पर दान को भी लाभकारी बताया गया है मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर कुछ खास चीजों का अगर दान किया जाए तो जातक को सुखों की प्राप्ति हो जाती है और उसका नसीब खुल जाता है तो आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है। 

पूर्णिमा तिथि पर करें इन चीजों का दान—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा नदी में स्नान करें अगर ऐसा नहीं कर सकते है तो घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें फिर साफ वस्त्र धारण करते हुए सूर्यदेव को जल अर्पित करें इसके साथ ही इस 'ऊं नमो नारायण:' मंत्र का जाप करें भगवान श्री हरि विष्णु और सूर्यदेवता की विधिवत पूजा करें भोग लगाकर सभी सामग्री अर्पित करें जिसमें पंचामृत, मिठाई, फल, तिल, सुपारी शामिल हो।

इस दिन और श्री हरि विष्णु के संग माता लक्ष्मी की भी पूजा कर सकते है मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को अपार सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है फिर इसके बाद आरती करें और भगवान से अपने परिवार के लिए प्रार्थना करें अंत में गरीबों और जरूरतमंदों को तिल, गुड़, कंबल, अनाज का दान जरूर करें। मान्यता है कि इस दिन बिना दान के पूजा और व्रत अधूरा माना जाता है ऐसे में माघ पूर्णिमा पर दान देने से सभी प्रकार के सुखों में वृद्धि होती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।