×

रोज़ाना करें सूर्यदेव के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, बढ़ेगा मान-सम्मान

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित किया गया है वही रविवार का दिन जगत की आत्मा और कर्ता धर्ता भगवान सूर्यदेव की पूजा आराधना को समर्पित है इस दिन भक्त भगवान सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं वहीं ज्योतिष की माने तो रविवार के अलावा भी आप सूर्य देव की पूजा आराधना कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं

धार्मिक मान्यताओं अनुसार सूर्य साधना करने से भक्तों को अनगिनत लाभ और फल की प्राप्ति होती है वही जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है उन्हें जीवन में खूब मान सम्मान और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है ऐसे लोगों का भाग्य सूर्य की तरह चमकता है और उसके सभी कार्य बिना किसी बाधा के सफल हो जाते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा सूर्यदेव के चमत्कारी मंत्रों के बारे में बता रहे हैं जिनका रोजाना नियम से जाप करने मंत्र से अपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी तो आइए जानते हैं। 

जानिए सूर्य मंत्र के फायदें-
आपको बता दें कि रविवार के साथ साथ अगर आप रोजाना सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करते हैं तो भगवान बड़ी सरलता से प्रसन्न हो जाएंगे ऐसे में आप सुबह स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र धारण करके भगवान श्री सूर्य देव का ध्यान करते हुए उन्हें जल अर्पित करें फिर सूर्यदेव के इन मंत्रों का कम से कम 108 बार जाप करें। सूर्य के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप करने से जातक की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है और भौतिक सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होती है लेकिन ज्योतिष अनुसार किसी भी मंत्र का जाप सही उच्चारण के साथ करना चाहिए तभी उस मंत्र जाप का फल भक्तों को प्राप्त होता है। 

जानिए भगवान सूर्यदेव के चमत्कारी मंत्र- 

ॐ घृ‍णिं सूर्य्यरू आदित्यरू
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ 
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः 
ॐ सूर्याय नमरू 
ॐ घृणि सूर्याय नमरू 
ॐ भास्कराय नमः 
ॐ अर्काय नमः 
ॐ सवित्रे नमः