×

बुधवार के दिन करें श्री गणेश के इन मंत्रों का जाप, दूर होंगे सारे विघ्न

​​​​​​​

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है वही बुधवार का दिन श्री गणेश को समर्पित है इस दिन भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करने से जातक के सभी कष्ट दूर होते हैं धार्मिक ग्रंथों के अनुसार किसी भी शुभ काम से पहले श्री गणेश पूजन का विधान है

ऐसा माना जाता है कि अगर सच्चे मन से गणपति की पूजा की जाए तो वे प्रसन्न होकर भक्तों के सभी विघ्न हर लेते हैं और हर काम में सफलता मिलती है बप्पा की कृपा पाने के लिए इन खास उपायों से उनको प्रसन्न किया जा सकता है, तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

बुधवार के दिन करें ये उपाय—
सुबह सूर्योदय से पहले स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करें और तांबे के पात्र में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें इसके बाद पूजा के लिए पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें और संभव हो तो उत्तर दिशा की ओर चेहरा करके भगवान श्री गणेश की पूजा करें। भगवान गणेश को पूजा के दौरान दूर्वा घास की 5, 11 या 21 गांठे अर्पित करें बता दें कि दूर्वा सदैव गणेश जी के सिर पर रखें दूर्वा कभी भी गणेश जी के चरणों में अर्पित नहीं की जाती है साथ ही इस मंत्र इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः का उच्चारण करें। शमी का पौधा भी गणेश जी को बेहद प्रिय है इसलिए इसके पत्ते भी गणेश जी को अर्पित किए जा सकते हैं

ऐसा करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। बुधवार के दिन गणेश जी को लाल सिंदूर अर्पित कर सकते हैं साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए लाल सिंदूर का तिलक लगाएं। इस दिन भगवान गणेश को चावल अर्पित करें गणेश जी को सदैव गीला चावल की अर्पित करें और फिर मद अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः' मंत्र बोलते हुए तीन बार चावल अर्पित करें। गणेश जी को मोदक अति प्रिय है इसलिए उन्हें मोदक का भोग लगाएं। इससे वे जल्दी प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं।