birthday special: 21 जुलाई को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए कैसा रहेगा ये साल
व्यक्ति के जन्म की तारीख का योग ही उसका मूलांक होता हैं इसका मतलब यह हैं,कि जिस तारीख को आपका जन्म हुआ हैं,उस तारीख का योग ही आपका मूलांक होगा।
जानिए व्यक्ति के स्वभाव के बारे में—
आपको बता दें,कि इस मूलांक के जातक बुद्धिमान और कार्य कुशल माने जाते हैं ये जातक हमेंशा ही कार्य को लेकर अधिक कामकाजी होते हैं इनके जीवन में जो भी परेशानी आती हैं यह उसका स्वय ही हल निकाल लेते हैं वही ये अपने जीवन में उच्च शिक्षा हासिल करते हैं, वही कार्य की अधिकता इनके जीवन में लगी रहती हैं,
जानिए इस साल मिलने वाली सफलताओं के बारे में—
बता दें, कि ये साल इन जातको के लिए बहुत ही शुभ और खास होने वाला हैं इस साल कार्य में सफलता और गति आयेंगी जीवन में किए गए प्रयास पूर्ण सफल हो सकते हैं वही व्यापार में धन लाभ के साथ साथ समाज में मान सम्मान हासिल हो सकता हैं बनाई गई योजना इस साल आकार ले सकती हैं वही कोई मकान या फिर प्लाट का भी इस साल क्रय कर सकते हैं विदेश यात्रा पर भी इस साल जा सकते हैं।